राहुल ने अमेरिका सें अपने पिंच पर बीजेपी को खेलनें पर मजबूर कर दिया !
राहुल गांधी का अमेरिका यात्रा बहुत सुर्खीयों में है, इसके पिछे कई सारे कारण है, लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद जिस प्रकार से राहुल गांधी ने विपक्ष को अपने साथ लीड कर रहे हैं ..... कान्फीडेन्स दिखा रहे हैं , कई सारे मुंद्दो पर सरकार को घेर रहे हैं इसके कारण सरकार को कई सारे चीजे वापस लेनी पड़ी है ... जिसके कारण बीजेपी के समर्थक सरकार की अलोचना कर रहें हैं , जिससे मोदीजी पर भी दवाब बनने लगा है , कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं मिल रहा था , जिसके आधार पर राहुल को घेरा जाए , इसी बीच राहल गांधी का यूएस यात्रा की बात सामने आई, तभी बीजेपी ने इनके घेरने की तैयारी शुरू कर दी , जैसे ही राहुल गांधी यूएस पहुंचते है और वहां यूनवसीटी आफं टेक्सास में अपनी बात को रखते हैं,,,,, वैसे ही बीजेपी के तरफ से बयान आना शुरू हो जाता है , राहुल गांधी ने जो बयान दिया जातिय जनगणना , सिखों को लेकर देश में क्या हो रहा है धर्म को लेकर कैसे लोगो के साथ व्यवहार किया जाता है, चीन मौडल पर भी उन्होने बात किया ,कैसे चीन अपने लोगों को रोजगार देता है , आरक्षण को लेकर उन्होने कहां जब सबकुछ देश में सामान्य हो जाएगा , सबको अपना अधिकार मिल जाएगा तब आरक्षण हटा दिया जाएगा , इसी पर बीजेपी नेताओ ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया सिखों पर बीजेपी नेताओ ने राहुल के बयान को खलीस्तानी एजेंडा का समर्थक बता दिया , पतवंत सिंह पन्नु ने भी राहुल गांधी के बयान को अपने एजेंडा में लाकर बयान दिया , आरक्षण को लेकर बीजेपी हमेसा बैकफुट पर नजर आती है बीजेपी को इसका नुकशान 2015 के विधानसभा चुनाव , लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान के मद्दे पर भी नुकसान हुआ , इसलिय राहुल को अरक्षण के खिलाफ बयान बताने में लग गए , बीजेपी को पता है अगले 5 साल में आरक्षण का मुद्दा बहुत हावी होने वाला है , बीजेपी इसका काट भी ढूढ़ने में लगी है. चीन पर राहुल गांधी ने वहां के विकास मौडल और रोजगार को भारत के मौडल से जोड़कर बताया, कि भारत में भी रोजगार एक समस्या है चीन के इकनोमिक मौडल का उदाहरण दिया , चीन भारत पर कब्जा कर रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रहा है , बीजेपी ने राहुल को चीन परस्त बताया, राहुल गांधी अब राजनीतिक रूप सें एक नया पिंच बनाया है जिसपर बीजेपी को खेलना पर रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें