शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

भारत जोड़ो यात्रा 1.0 से उत्साहित कांग्रेसियों की तरफ से बार-बार लोकसभा चुनावों के पहले राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की मांग की जाती रही है।

  भारत जोड़ो यात्रा 1.0 से उत्साहित कांग्रेसियों की तरफ से बार-बार लोकसभा चुनावों के पहले राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की मांग की जाती रही है। लेकिन यात्रा के पहले चरण में ही राहुल के घुटने में उभरी पुरानी चोट के चलते पार्ट-2 शुरु नहीं हो सकी। बमुश्किल दर्द के बीच राहुल ने दक्षिण(कन्याकुमारी) से उत्तर(कश्मीर) की 3500 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की। 

अब पार्टी में भारी डिमांड के बाद 21 दिसम्बर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आखिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल के सामने मांग रख दी, जिस पर राहुल ने हामी तो भर दी। लेकिन उसी बैठक में तमाम नेताओं ने यात्रा के दूसरे चरण को लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिर्फ पदयात्रा के बजाय नए प्रारूप में किये जाने की वकालत की।

1.अबकी बार दक्षिण से उत्तर के बाद यात्रा पूर्व(अरुणांचल प्रदेश) से पश्चिम (गुजरात) की जानी है।

2.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसमें पूर्वोत्तर के राज्य, ओडिशा, बंगाल, झारखंड, यूपी, गुजरात जैसे राज्यों पर खास फोकस किया जाए।

3. रैली या अहम कार्यक्रमों के पहले पदयात्रा हो, उसके अलावा बस, साइकिल, बाइक के साथ ही ट्रैक्टर, ट्रक का इस्तेमाल हो। इससे कम वक्त में ज़्यादा कार्यक्रम किये जा सकें और चुनाव के चलते जल्दी यात्रा पूरी हो सके।

4. सूत्रों के मुताबिक, जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते से शुरू की जाए और मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक 60 दिनों के वक़्त में किया जाने का प्रस्ताव है।

5. इंडिया गठबंधन की एकजुटता दिखाने के लिए अलग अलग उसके नेताओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाए।

फिलहाल प्रस्ताव पूर्व में अरुणाचल के परशुराम कुंड से पश्चिम में गुजरात के पोरबंदर या साबरमती तक का रखा गया है। दरअसल, राहुल गांधी खुद को शिवभक्त और महात्मा गांधी का अनुयाई मानते हैं। ऐसे में रुद्राक्ष के घने पेड़ों के बीच बसा परशुराम कुंड और गांधी जी जुड़ा साबरमती और पोरबंदर शामिल किए जाने की वकालत की जा रही है।

हालांकि, ये सुझाव आये हैं,अभी इस यात्रा के रूट और प्रारूप को अंतिम रूप दिए जाने पर पार्टी में चर्चाओं का दौर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिहार में राष्ट्रवाद का मुद्दा अब पुराना पड़ चुका है!

 battle of bihar politics :- chandan jha बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की रैली को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है!  24 अप्रैल को रा...